Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सारण जिले के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित





. जलालपुर| शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज  परीक्षा प्रथम दिन सारण  जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर  आयोजित की ग ई| जिसमे दो हजार से अधिक  परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी| कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा सम्होता, बनकटा, मुसेहरी. भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, शाधपुर बल्ली  के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार  से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया वहीं 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही,   संवरी पुरी टोला,खोरोड़ीह. मंगोलापुर मठिया. संवरी मठ ,जलालपुर.भटकेसरी मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी| प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की  पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सम्मानित करेंगे|आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा|इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को   सम्मानित किया जाएगा|परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, , राकेश, अमन,  गुड़िया- प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू,  धर्मेश, आदित्य, प्रकाश खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश प्रिंस, दलन शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|


रिपोर्ट।  सारण ,बिहार डेस्क

No comments