Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न विभागाध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में एक किमी बनी मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा की ली गई शपथ


 

रेवती (बलिया):सोमवार को विभिन्न विभागाध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में एक किमी लंबा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई।

इस दौरान शपथ लिया गया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं तथा पीछे बैठे व्यक्ति के साथ हेमलेट का अवश्य प्रयोग करेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे। तेज व गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। शराब पीकर न वाहन चलाएंगे और न मोबाइल का फोन प्रयोग करेंगे। 

सीएचसी रेवती से बीआरसी, नगर पंचायत कार्यालय के रास्ते ब्लाक मुख्यालय तक बनाए गए मानव श्रृंखला में बीडीओ दिलीप गुप्ता, जलील अंसारी, सीएचसी अधीक्षक डा०रोहित रंजन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ० ओम प्रकाश प्रजापति, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, संदीप केशरी, वसीम अकरम, शिक्षा विभाग के अध्यापक राजन जायसवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पूनम सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, नगर पंचायत व ब्लॉक कर्मी आदि मौजूद थे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएचओ हरेन्द्र सिंह मय फोर्स सक्रिय रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments