Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्रिस्तरीय पंचायत, उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त


 


बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन जनवरी/फरवरी, 2023 सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्त किया गया है। जिसमें प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा (कार्मिक नियुक्त) तथा अपर प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला कृषि अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुददीन, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज चितबड़ागांव डा0 अतुल तिवारी एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी राम बहाल द्वारा सेक्टर/जोनल/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करना, मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति करना एवं प्रशिक्षण देना। प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट डा0 सुरेश कुमार द्वारा वाहन एवं ईधन व्यवस्था करेगें। अपर प्रभारी अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरूण कुमार राय द्वारा हल्के एवं भारी वाहनों की व्यवस्था करना, वाहनों के लिए ईधन की आपूर्ति करने का कार्य करेगें। प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमति ममता सिंह द्वारा यात्रा भत्ता/व्यय लेखा का कार्य करेगें। अपर प्रभारी अधिकारी वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत अधिकारी हिमांचल द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के व्यय विवरण की जांच करना। प्रभारी उपायुक्त उद्योग अधिकारी श्रवण कुमार सिंह वीडियों एवं सीसीटीवी व्यवस्था करना। अपर प्रभारी वाणिज्य कर निरीक्षक अधिकारी बी0पी0 सिंह द्वारा वीडियोंग्राफी कार्य के लिए वीडियों कैमरा की व्यवस्था करना, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करेगें। मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र/स्थल निर्माण कराना समस्त उप जिलाधिकारी अपने तहसील विकास खण्ड़ के लिए करायेगें। अपर प्रभारी समस्त तहसीलदार एवं समस्त विकास खण्ड़ अधिकारी मतदान के लिए मतदाता सूची की प्रतियां तैयार कराकर उपलब्ध कराना, मतदान केन्द्र/स्थल का निर्माण कराना। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जयन्त कुमार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था करेगें। अपर प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 तिवारी द्वारा आर0ओ0/ए0आर0ओ0/मतदान/मतगणना कार्मिकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि कीट व्यवस्था करायेगें।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments