रूद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर वाराणसी में 04 मार्च को होगा दिव्यांगों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
बलिया। जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि सामाजिक न्याय
और आधिकारीता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, दिव्यांगजनों के सर्वगीण पुनर्वास, सशक्तीकरण तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के
लिए सतत् प्रयासरत् है। विभाग दिव्यांगजनों के अन्दर छिपी दिव्य प्रतिभा और कौशल को समाज के समक्ष उजागर करते हुए प्रोत्साहित कर रहा है। दिव्यांगजनों हेतु एक सांस्कृतिक कार्यक्रम "दिव्यांग कला शक्ति कार्यक्रम, वाराणसी-2022" का आयोजन 04 मार्च
को कार्यक्रम स्थल- रूद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर, वाराणसी में किया जा रहा है। कार्यक्रम के रिहर्सल हेतु 02 एवं 03 मार्च, 2023 की तिथि निर्धारित है। कार्यक्रम के प्रतिभागियों की यात्रा, ठहरने, भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था नोडल एजेंसी द्वारा की जायेगी।
बदलु/बदा इस क्रम में प्रतिभावान समस्त दिव्यांगजन जो अलग-अलग सांस्कृतिक कलाओं जैसे गायन, वादन, नृत्य, सामूहिक गतिविधि आदि में निपुण प्रतिभावान दिव्यांगजन (बच्चे, युवक एवं
युवतियां) से निम्नानुसार प्रपत्र 15 फरवरी तक (प्रातः 10 बजे) अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अपेक्षित है- दिव्यांगजन का नाम, पता एवं दिव्यांगता दर्शाती हुई एक फोटो, जन्मतिथि, आयु एवं लिंग, दिव्यांगता का प्रकार, निपुणता कला का नाम, सोलो डांस/सोलो सांग/ग्रुप डांस/ग्रुप सांग/स्ट्रीट प्ले/स्किप्ट एंकरिंग गायन, वादन, नृत्य, सामूहिक गतिविधि आदि में निपुण प्रतिभावन् दिव्यांग बच्चें, युवक,युवतियाँ कला-प्रदर्शन की एक मिनट की ऑडियो/विडियों क्लिप।
-----------------
*न्यायालय में स्थानीय/अतिरिक्त अवकाश घोषित*
बलिया। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अवकाश घोषित किये जाने हेतु दिये गये
निर्देशानुसार जजशिप में, वर्ष 2023 में पॉच स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना है। यदि द्वितीय शनिवार अथवा रविवार को कोई राष्ट्रीय अथवा अन्य पर्व हेतु अवकाश पड़ता है तो उसके स्थान पर जनपद न्यायाधीश अन्य अतिरिक्त दिवस को अवकाश घोषित कर सकते हैं।
स्थानीय अवकाश वर्ष 2023 में, 12 नवम्बर, 2023 दिन रविवार को पड़नें वाले दीपावली पर्व के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किये जानें हेतु जिलाधिकारी से प्राप्त पत्र तथा उपरोक्त सन्दर्भ में दी सिविल बार एसोसिएशन तथा क्रिमिनल एवं रेवेन्यूबार एसोसिएशन द्वारा प्रेषित संयुक्त पत्र तथा प्रभारी प्रशासन की आख्या को दृष्टिगत रखते हुये वर्ष 2023 में स्थानीय/अतिरिक्त अवकाश निम्नवत घोषित किया जाता है जिसमें स्थानीय अवकाश रक्षा बन्धन 31 अगस्त, बरावफात 28 सितम्बर, नवमी 23 अक्टूबर, भैया दूज 15 नवम्बर, कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर तथा अतिरिक्त अवकाश होली 06 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी


No comments