Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अलग अलग आयोजित समारोह में सेनानी विश्वनाथ दास की 103 वीं जयंती पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि


 

रेवती (बलिया):दो संस्थाओं द्वारा अलग अलग आयोजित समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विश्वनाथ दास की 103 वीं जयंती उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

पी डी इन्टर कालेज गायघाट में  आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा की  स्व० विश्वनाथ दास जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ संत व समाजसेवी थे। शोषित, दलित वर्ग की सेवा के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहें।  कुछ अतातायियो से उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को देखा न गया। 18अगस्त 1982 को उनकी हत्या कर दी । आज संत जी मर कर भी हमारे बीच जीवित है। इसके पूर्व मठिया गढ़ी सेवा आश्रम में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान पुनीत पाठक, प्रधानाचार्य कृष्ण देव मिश्र,अजय दास, उमाशंकर पाठक, राघवेन्द्र सिंह, शत्रुघन पांडेय, रणजीत ओझा, विरेश तिवारी आदि मौजूद रहे। 

इसी क्रम में संत विश्वनाथ दास बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत जी को क्षेत्र का शिक्षाविद् व मालवीय बताते हुए उनके फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अभिलाषा प्रिया, सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू, रणजीत चौधरी, हीरालाल वर्मा, पप्पू पांडेय, प्रमोद उपाध्याय, बिहारी पांडेय आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments