Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन से 166 नमूनों की हुई निःशुल्क जांच

 


बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तरफ से 21 से 24 फरवरी तक नगर पालिका क्षेत्र सहित विभन्न तहसीलों में सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन से निःशुल्क खाद्य पदार्थो की जांच की गयी। वैन के साथ चल रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों शुद्ध खाद्य पदार्थ के प्रति जागरूक किया। 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के0राय ने बताया कि सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन तहसील रसड़ा, सदर, बांसडीह एवं नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न चट्टी चौराहा जैसे शिवरामपुर, घोड़हरा, सलेमपुर, इंदरपुर, डेरवा बारी, गंगडी,  धनगढी, पियरिया, चिलकहर आदि स्थानों पर  कुल 49 प्रतिष्ठानों से 166 नमूने मौके पर ही जांच किए गए।  इसमें134 नमूने मानक के अनुरूप तथा 32 नमूने मानक के विपरीत पाए गए। नमूनों के जांच के साथ ही 485 खाद्य कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को।जागरूक किया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने आम नागरिकों से कहा कि जिले सचल खाद्य प्रयोगशाला वैन से होने वाली जांच निःशुल्क है। जब भी वैन जिले में आए इसका पूरा लाभ लिया जाना चाहिए।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी


No comments