Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां शिक्षा निति 2020 एंव निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया


  

 

मनियर बलिया  । स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शिक्षा निति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शुक्रवार को हामारा आगन,हमारे  बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिह, सीडीपीओ पुनम सिह बीईओ पवन सिह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापणॆ एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया। तत पश्चात मुख्य अतिथि बीएसए  मनीराम सिह को ब्लाक अध्यक्ष मनियर  अजय कुमार सिह व वीईओ ने अगंवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।  इस मौके पर अध्यापक विनोद कुमार यादव ने रऊवां अईला से मनवा झुमेला हो अगंनवा स्वागत गीत प्रस्तुत किया एआरपी विद्यासागर  मिश्रा ने  कविता के माध्यम से निपुण भारत मिशन में जानकारी दी। वही एआरपी सुनील शर्मा ने निपुण भारत मिशन के महत्व से नौनिहालो पर प्रकाश डाला कहा कि आज के बच्चो को पढा़ने के  जगह सीखने एवं सिखाने की जरूरत है इस विधि से छात्र के बैदिक एवं मानसिक विकसित  होता है इसी प्रकार बच्चो को कक्षा में उनके गतिविधियो से अ

आधारित शिक्षण ,पीयर लर्निगं ,प्लेबेसड लर्निग  आदि की जानकारी उपस्थित अध्यापको ,आगंनवाडी कर्मचारियो को दिया । इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व smc अध्यक्ष  को न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिमाह होने वाले संयुक्त बैठक की जानकारी दी मुख्य अतिथि बीएसए मनीराम सिह ने उपस्थित अध्यापको, प्रघान व आगंवाडी़ कार्यकर्तियो को सम्बोधित  करते हुए  कहा कि  नई शिक्षा निति के तहत अब आंगनवाडी़ केन्द्रो पर बच्चो को बेंच पर बैठने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही  है ताकि आज के बच्चे अब सीखने पढ़ने में व हर सुविधा से निपुण होकर आगे बढ़ सके । वही वीईओ पवन सिह ने सभी आगन्तुको को आभार प्रगट करते हुए  कहा  कि आज के बच्चो को सीखने एवं सीखाने की प्रकि्या ज्यादे लाभान्वित हो रही है इसे सीखकर आंगनवाडी़ कार्यकत्री के वच्चो का भविष्य सवार कर बेसिक में भेजने का काम करेगी ।  कार्यक्रम को  मुख्य रूप ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिह , महामंत्री सतीश चन्द वर्मा ,भावानन्द शर्मा नियाज अहमद आदि लोगो ने सम्वोधित किया ।इस मौके पर प्रधान  अशोक पाठक, देवशरण साहनी, श्री नरायन यादव, दिनेश साहनी, संजय राजभर सहित अन्य लोग मौजुद रहे ।

रिपोर्ट  प्रदीप कुमार तिवारी

No comments