Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे जल्द लेगा मूर्त रूप 2022 में ही मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी थी हरी झंडी


 


बलिया: नगर के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सपना अब जल्द ही साकार रूप लेगा। ऐसे तो परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को मई 2022 में ही हरी झंडी दे दी थी लेकिन जमीन के अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 27 फरवरी को इसका शिलान्यास होने जा रहा है। यह जनपद के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। जिले में आए दिन लगने वाले जाम आदि की समस्या को देखते हुए यहां लंबे समय से रिंग रोड व लिंक एक्सप्रेस-वे की मांग उठ रही थी। इसे लेकर पिछली सरकारों में घोषणाएं भी हुईं पर यह मूर्त रूप नहीं ले सका। ऐसे में यहां विधानसभा चुनाव के पूर्व नगर विधायक व परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इसकी घोषणा की थी। चुनाव जीतने के बाद मंत्री ने इसका प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजने के साथ ही प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्ययोजना में भी इसे शामिल करा दिया था। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर के प्रस्ताव को मई 2022 में ही हरी झंडी देते हुए इससे संबंधित पत्र भेज दिया था। इसके बाद से ही एनएचआई व अन्य विभाग तैयारी में लग गए। ऐसे में जमीन आदि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका शिलान्यास करने जनपद में आ रहे हैं। इस सौगात के मिलने से पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। इसे लेकर परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के साथ ही एक और रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा और ये भी जल्द धरातल पर दिखेगा।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments