Breaking News

Akhand Bharat

यज्ञ मंडप सज-धज कर तैयार, 25 फरवरी को निकाली जाएगी कलश एवं शोभायात्रा



 




बलिया -दुबहड़। क्षेत्र के अड़रा गांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में कल 25 फरवरी से 05 मार्च तक अनवरत चलने वाले हनुमत महायज्ञ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। छपरा जिले सहित स्थानीय कारीगर एवं कलाकार यज्ञ मंडप को फाइनल टच दे चुके हैं। महायज्ञ के प्रथम दिन 25 फरवरी की सुबह 7:00 से महायज्ञ की कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 26 को पंचांग पूजन, मंडप पूजन, एवं यज्ञ पूजन तथा 27 फरवरी को अरणीय मंथन किया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति पर 5 मार्च को भव्य भंडारा का आयोजन होगा।

 यज्ञ के मुख्य आयोजक बाल संत हरिदास रामायणी ने बताया कि काशी के पंडित लालजी शास्त्री प्रतिदिन यज्ञ पूजन करेंगे। वहीं प्रतिदिन सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक तथा सायं काल 6:00 से 11:00 बजे रात्रि तक कथा वाचिका मानस मंजरी आरती पाठ साध्वी साधना तथा काशी के कथावाचक पंडित अरविंद शास्त्री द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments