Breaking News

Akhand Bharat

अब इस रुट से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू


 

हल्दी।शंभू बस सेवा सर्विस बागेश्वर धाम एक्सप्रेस जो सहतवार से लखनऊ भाया सोनवानी, बिंगही,बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर, नगरा,रसड़ा,रतनपुरा तथा मऊ होते लखनऊ को जायेगी।उसका उद्घाटन सोमवार शाम को बिंगही के प्रधान क्षितेश्वर तिवारी ने बिगही ढाले पर किया। बस के प्रोपराइटर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बस सर्विस सेवा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की यात्रियों को सीधा मऊ लखनऊ से जोड़ना है। पिछड़ा इलाका होने से इधर के लोग संसाधनों की कमी के कारण पीछे हो जाते है। क्षेत्रीय लोगों को सबसे ज्यादा मरीजों को होगा जो मऊ तथा लखनऊ पीजीआई में इलाज के जाते है। बस के खुलने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा गया। जिससे क्षेत्र के लोग काफी खुश है। उक्त अवसर पर जय मिश्र, रत्नेश तिवारी, प्रमोद कुंवर, भूषण कुमार, अनिल सिंह टेंट, सुशील उपाध्याय, विपिन तिवारी, रवि शंकर मोदी, अंकुश तिवारी, सन्नी सिंह, गुरु प्रताप राय, निक्कू राय आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments