Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असनवार निवासी प्रदीप गुप्ता के बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्रीयजनों ने किया स्वागत




बलिया।  क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिशन के कोषाध्यक्ष पद पर असनवार गांव निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता के चुने जाने पर क्षेत्रीय जनों ने चोगड़ा चट्टी पर सम्मान समारोह का आयोजन किया , जहां पर लोगों ने नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष  प्रदीप गुप्ता को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर  नेशनल  प्राइम अवार्ड  2019 से सम्मानित  जनपद के सुप्रसिद्ध सामाजिक  कार्यकर्त्ता जयराम अनुरागी  ने कहा कि  असनवार गांव निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता के कोषाध्यक्ष चुने जाने पर गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है।आशा है कि क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन को उत्तरोत्तर विकास के पथ पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे तथा इसी तरह अपने गांव का नाम आगे भी रोशन करते रहेेंगे ।

           इस मौके पर कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिवक्ता बंधुओं ने उन्हें प्रदान की है , उसे बखूबी निर्वहन करेंगे। अधिवक्ता हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने के साथ ही लोगों के हर  दुःख - सुख में आगे रहेंगे। श्री गुप्त ने युवाओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने के कई टिप्स दिये। कहा कि हमें अपने सोच को हमेशा ऊंचा रखने की जरूरत है।

          उक्त सम्मान  समारोह में प्रमुख  रुप से भाग लेने वालों में सर्व श्री अजीत राजभर प्रधान  प्रतिनिधि  असनवार  , धन्नजय सिंह बिसेन , गौरीशंकर राजभर प्रधान कुकुरहां, पंकज महाजन , सुनील कुमार  बेदी , ओम प्रकाश वर्मा , ओमकार वर्मा , झूलन कन्नौजिया,  जयराम  वर्मा , शिवशंकर राजभर , पंकज राजभर , प्रमोद कुमार,  संजय कुमार,  रमाशंकर  राम , जितेन्द्र राम , शिवनारायण  राजभर , संजय वर्मा , चन्दन कुशवाहा  , सचिन कुमार  वर्मा गोलू , रोहित कुमार,  हरिशंकर राम , शिवानन्द राजभर आदि  लोग  प्रमुख रुप से शामिल रहे ।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments