Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आग लगने से पांच झोपड़ी व अन्य सामान जला मौके पर पहुंचे नेता ने दी आर्थिक सहायता


 

 हल्दी। थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव में रविवार की शाम गैस में माचिस जलाते ही आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पांच झोपड़ी व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

सीताकुंड गांव में रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे महिला ने गैस जलया आग लग गई। जब तक ग्रामीणों आग पर काबू पाने में लगे थे तब तक रघुनाथ साह,प्रभुनाथ साह, विनोद साह, जितेंद्र साह व धर्मेंद्र साह का झोपड़ी में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। सूचना पाकर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की। वहीं सूचना पाकर ब्लाक प्रमुख बेलहरी शशांक शेखर तिवारी भी मौके पर पहुंचकर क्षति का  जायजा लिया। और तुरंत आर्थिक मदद दी व राशन का व्यवस्था सुनिश्चित किया।साथ ही  संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर भूमि आवंटन करने को घर बनाने के लिए जमीन मिलेगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश,छोटे चौबे आदि लोग रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments