Breaking News

Akhand Bharat

कैंडील मार्च निकालकर व्यवसायियों ने दी स्व० नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि



 

रेवती (बलिया):सूदखोरों के प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने वाले बलिया के गन व्यवसायी स्व० नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के जिला मंत्री ए के केशरी, नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता,  के संयुक्त नेतृत्व में नगर के व्यवसायियों ने शनिवार की शाम मठिया बाजार से व्यापार मंडल जिन्दाबाद, नंदलाल गुप्ता अमर रहें आदि नारा लगाते हुए कैन्डील मार्च निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण किया । भ्रमण के पश्चात पुनः मठिया में पहुंच कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित व्यवसायियों ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार में लगातार हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसकी पुनरावृत्ति अन्य किसी के साथ न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की। इस दौरान नगर महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू, शांतिल गुप्ता, रमेश सोनी, सूरज केशरी,बम जी, गरीबन केशरी, राजू केशरी आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments