Breaking News

Akhand Bharat

उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य बने कन्हैया पाण्डेय,क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त


 



रतसर (बलिया):कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कन्हैया पाण्डेय को कांग्रेस के पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कोर कमेटी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी ( पीसीसी ) का सदस्य मनोनीत किया गया है। मनोनयन की सूचना मिलते ही कांग्रेस जनों के साथ ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बृहस्पतिवार को डीपीएचएस स्कूल बाराबांध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा राम की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें कन्हैया पाण्डेय के मनोनयन पर खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर फेफना विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय " मिंटू " ने कहा कि कन्हैया पाण्डेय  कांग्रेस पार्टी के एक निष्ठावान सिपाही है। पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहे है। इसी के मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा है। बताते चले कि गड़वार ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व०अखण्डानन्द सिंह के बाद पहली बार इस क्षेत्र से किसी को प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर,राम सिंह, विनोद उपाध्याय,सुरेन्द्र राजभर,मंटू सिंह,तेज बहादुर यादव,अभय शंकर सिंह,नीरज सिंह,विशाल यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राकेश चौहान ने किया ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments