Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वृहस्पतिवार को होगा




रतसर(बलिया) स्थानीय सीएचसी पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वृहस्पतिवार को "वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। बुधवार को सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के लिए गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोर्ई किसी ना किसी कारण तनाव में है। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रुप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमित स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों व परिवार जनों की काउंसलिंग,मानसिक मंदित बच्चों,महिला एवं पुरुष को मानसिक परीक्षण करना तथा जन- को सामान्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।बताया कि इस प्रकार के मरीजों को चिह्नित कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय स्थित मानसिक रोग विभाग में भेजा जाएगा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments