Breaking News

Akhand Bharat

डीपीएचएस स्कूल में दसवीं के छात्रों की दी गई भावभीनी विदाई, कार्यक्रम में भाव विह्वल हुए छात्र




रतसर (बलिया) संस्कार युक्त शिक्षा से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है,व्यक्ति भले ही शिक्षित हो लेकिन अगर उसके अन्दर संस्कार न हो तो वह स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक नहीं हो सकता है। इसलिए स्कूलों में शिक्षकों को बच्चों के अन्दर संस्कार भी विकसित करने की आवश्यकता है उक्त बातें बाराबांध स्थित डीपीएचएस विद्यालय पर दसवीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कन्हैया पाण्डेय ने कही। इस अवसर पर जूनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा दसवीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा नैना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया वहीं शिवांगी ने स्वागत गीत से उपस्थिति लोगों का मन मोह लिया। बेबी कुमारी द्वारा जब विदाई गीत प्रस्तुत किया तो वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की आंखे भर आई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर, ज्योति प्रकाश सिंह, अवधेश प्रसाद,अजित उपाध्याय,राकेश चौहान, शशांक शेखर पाण्डेय, नीरज चौहान,तेज बहादुर यादव,अरुण उपाध्याय, विशाल यादव,संध्या यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments