Breaking News

Akhand Bharat

किचन की खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर, किया हाथ साफ

 




मनियर,बलिया। थाना क्षेत्र के बाडा़गाव में बुधवार की रात चोरों ने किचन की खिड़की के सहारे घर में घुसे चोरों ने लाखों रूपये नगदी सहित सोने की लाकेट व सामान ले जाने में सफल रहे पीड़ित ने गुरूवार की देर शाम पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर करवाई का अश्वासन दिया। पीड़ित   बाडा़गांव निवासी जवाहीर राम पुत्र स्व इन्द्रेव राम ने पुलिस को दिये तहरीर में दर्शाया है कि बुधवार की  रात को जब हम  सभी परिवार खाना खाकर सो गये थे तभी चोर पीछे हाते से ईंट हटाकर किचन के खिड़की के सहारे घर में घुसकर बक्सा चुरा ले गये। रात को जब हमारे  परिजन  बाथरूम करने उठे तब देखा कि उनके रूम  का  दरवाजा खुला तो देखा कि दूसरे कमरे का दरवाजा खुला है और सिमेंट कि बनी आलमारी पर से बक्सा गायब है,उसी रात को जब इधर उधर भागे चोरों को ढूंढने के लिए तो देखा कि घर से कुछ दूरी पर बागीचे में चोरों ने बक्सा तोड़कर उसमें रखे 1.5 लाख रूपए नगदी व दो सोने के लाकेट (गहने )लेकर फरार थे। पीड़ित के अनुसार  112 नम्बर  और मनियर  थाने के पुलिस को सुचना दी। कुछ देर बाद पुलिस आई और घटना देखकर चली गई। तहरीर के अधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।



रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments