Breaking News

Akhand Bharat

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन


चितबड़ागांव, बलिया : शोटोकान रुकाँयू कराटे एसोसिएसन इन्डिया के तत्वाधान मे कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के प्रांगण मे शोतोकान कराटे एसोसिएशन बलिया के मुख्य प्रशिक्षक एल० बी० रावत एवं जमुना राम स्कूल के कराटे प्रशिक्षक सुनील यादव के देखरेख दिनांक 30-01-2023 को आयोजित टेस्ट मे विद्यार्थीयो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करके येलो, ग्रीन और आरेंज बेल्ट के  विजेता बने।विजेताओ को संस्था के प्रधानाचार्य एवरी केवी द्वारा प्रदान किया गया तथा संस्था के प्रबंधक तुषार नंद ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दिए ।



रिपोर्ट : अतुल कुमार तिवारी

No comments