Breaking News

Akhand Bharat

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत

 




दुबहर  । क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी ढाले के समीप  सड़क पार करते समय महिला अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल को ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला शिवपुर दीयर नई बस्ती बयासी निवासी चंद्रावती देवी उम्र 68 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मदन यादव अपने घर से सड़क उस पार बने अपने डेरे पर लगभग सुबह साढ़े सात बजे जा रही थी । तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोर का टक्कर मार दिया  जिससे वह वही गिरकर छटपटाने लगी । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुबहर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने अपने हमराहीओं के उक्त महिला को ग्रामीणों के सहयोग से साथ  बलिया जिला चिकित्सालय में भेज दिया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी



No comments