चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक गिरफ्तार
मनियर,बलिया। मनियर पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को रानीपुर से गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। मनियर थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बाताया कि हमराह कांस्टेबल उदय सिंह यादव के साथ मनियर बस स्टैंड पर अपराध के रोकथाम हेतु मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल अपने घर में खड़ा किया है। मुखबिर की सूचना पर दोनों रानीपुर योगी बाबा के मठिया के पास पहुंचे तथा मुखबिर के इशारे पर उसके घर पहुंच गए और अभियुक्त संतोष तुरहा पुत्र सुदामा तुरहा निवासी रानीपुर थाना मनियर जनपद बलिया को पकड़ लिए ।उसके घर में पड़ी मोटरसाइकिल जो कपड़ा से ढकी हुई थी। कपड़ा हटाकर देखे तो पैशन प्लस मोटरसाइकिल मिली जिसका चेचिस का नंबर मिटा दिया गया था। पूछताछ में पहले तो अभियुक्त संतोष तुरहा ने बताया कि मोटरसाइकिल मेरी है लेकिन कोई रजिस्ट्रेशन का कागज नहीं दिखा पाया। फिर कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि मैंने अपनी चिउड़ा कुटने वाली मशीन पर डेढ़ माह पूर्व मोटरसाइकिल पाया था। लालच में पड़कर मैंने मोटरसाइकिल घर में रख लिया था। पुलिस ने संतोष तुरहा को धारा 411, 420, 467, 468 471 आईपीसी के तहत चालान कर दिया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments