Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाकपा माले कार्यकर्तो ने विद्युत उपकेन्द्र मनियर पर विभिन्न मागो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

 



मनियर, बलिया । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले मनियर इकाई के कार्यक्ताओ ने आपने ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मंगलवार को  विद्युत उपकेंद्र मनियर पर एक दिवसीय धरना दिया ।धारना स्थल पर पहुँची  नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव को उपजिलाधिकारी बाँसडीह व विधुत विभाग के अधिक्षण अभियंता को संबोधित  मांग पत्र  सौंपा ।नायब तहसीलदार अंजू यादव ने कहा कि आपकी जो भी मांग है मै उच्च अधिकारियों एवं प्रशासन को अवगत करा दूंगी । भाकपा माले के नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत मनियर व आसपास के इलाकों में बिजली चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं व गरीब लोगों का विद्युत कनेक्शन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना नोटिस के काट दिया जाता है। बिना मीटर रीडिंग के अधिक बिजली बिल भेजा जाता है व अवैध रूप से पैसा वसूली की जाती है। बिजली विभाग द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार व दूर्व्यवस्था के विरोध में हम लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।उनकी मांग थी कि बिजली चेकिंग के दौरान काटे गए तारों को  वापस किया जाय। बिजली विभाग द्वारा किए गए सभी फर्जी मुकदमा वापस लिया जाय। मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल लिया । घर बैठे बिजली उपभोक्ताओं के यहां हर माह बिजली बिल पहुंचाने की गारंटी किया जाय ताकि उपभोक्ता अपने सुविधा के हिसाब से बिल जमा कर सके। बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली पर रोक लगाया जाय।जर्जर तारों को बिना देर किए बदला जाय ।बढ़े हुए बिजली बिल का रेट कम किया जाय। सभी गरीबों का पुराना बिजली बिल माफ किया जाय। सभी गरीब परिवार को 200 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दिया जाय। बड़े-बड़े शहरों में 24 घंटे बिजली अगर मिल सकती है तो यहां भी 24 घंटे बिजली की गारंटी दी जाय। नगर पंचायत में वार्ड वाइज व ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव गांव कैंप लगाकर बिजली का कनेक्शन दिया जाय। कार्यक्रम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य व खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम चौधरी ,सपा नेता शिवनारायण राय, कामरेड बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, वशिष्ठ राजभर, अवकाश प्राप्तअध्यापक लल्लन यादव, राजू राजभर ,राधेश्याम, अविनाश सोनी ,राजन सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता विनय सिंह व संचालन राजू राजभर ने किया।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments