Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खंड विकास अधिकारी के पत्र पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने उठाए सवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखा पत्र

 


मनियर, बलिया । विकासखंड मनियर के सहायक विकास अधिकारी मनियर  पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी ने पंचायत राज अधिकारी बलिया को शिकायती पत्र दिया है जिसमें मांग किया गया है कि आवास किराए की कटौती 630 प्रति माह की दर से काटने पर रोक लगाई जाय। सहायक विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि विकासखंड मनियर में तृतीय श्रेणी टाइप आवास का तत्कालीन पूर्व सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा कार्यालय कक्ष के रूप में कार्य किया जाता रहा जो स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यालय कक्ष के रूप में अपने कार्यों का निष्पादन किया करता है। जिसे आवास के रूप में अधोहस्ताक्षरी को नियम व कानून व शासन के विपरीत खंड विकास अधिकारी मनियर द्वारा  आवास आवंटित कर दिया गया है। जिसकी कटौती अधोहस्ताक्षरी के वेतन से किराए के रूप में 630 रुपये प्रतिमाह किए जाने का जिला पंचायत राज अधिकारी से खंड विकास अधिकारी मनियर द्वारा अनुरोध किया गया है ।सहायक विकास अधिकारी का कहना है कि विकासखंड परिसर में उपरोक्त आवंटित किए गए आवास के रूप में खंड विकास अधिकारी द्वारा कटौती आदेश अधोहस्ताक्षरी के वेतन से 630 रुपये किया गया है जो मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश व उच्च न्यायालय लखनऊ के आदेश का उल्लंघन है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से किराए की कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। इस संदर्भ में विकास खंड अधिकारी मनियर इरशाद अहमद से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments