Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विदाई समारोह में भावुक हुई छात्राएं




 

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय नगर के नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में सोमवार को कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध प्रभारी नजरुल बारी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने छात्राओं के परीक्षाओं के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास और कठिन परिश्रम तथा स्व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रिंसिपल सन्तोष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी, अध्यापकों के कार्यों का विषय, अध्यापकों के विचारों का लक्ष्य और अध्यापकों के प्रयासों प्रतिबिम्ब होते हैं। 11वीं की

छात्राओं ने अपनी सभी साथियों के साथ साथ, अपनी प्रिंसिपल, सभी प्रिय गुरुजनों को मोमेंटम भी दिए। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह अंसारी, अनील यादव, गजेंद्र बहादुर यादव, राजेश कुमार राय, सैफ अली, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद सनाउल्लाह, रेयाज अहमद, आसिफ खान, मुख्तार अहमद, राजाराम यादव, राज वर्मा, अजीत तिवारी, गौहर खान, कनीज गौसिया, निकिता, ममता चौहान, नफीसा खातून, हिना कैसर, हुमा नसरीन, एहसान अंसारी, राबिया सुल्ताना, पिंकी सोनी, नाहिद फातिमा, शांति मोदनवाल, सोफिया खातून, ज़ैनब नसरीन.आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट: एस.के.शर्मा

No comments