विभिन्न मनोहर झांकियों के साथ निकला शिव बारात
रतसर (बलिया):स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के लखिया बाबा सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर हाथी,ऊंट,घोड़े तथा विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ नृत्य-गान,गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में भव्य शिव बारात धूमधाम एवं हर्षोल्लास के बीच लखिया बाबा सेवा संस्थान ( बीका भगत के पोखरा ) से प्रारंभ होकर गांधी आश्रम,सरस्वती भवन,पंचायत घर, कनिया जी के पोखरा, दक्षिण चट्टी, सदर बाजार होते हुए पुनः गांधी आश्रम चौराहा पहुंचकर शिवजी इण्टर कालेज के प्रांगण में पहुंचा। जगह- जगह शिव बारातियों का स्थानीय लोगों के बनाए गए स्टाल पर जलपान व्यवस्था के साथ बारातियों का आवभगत सेवा सत्कार हो रहा था। दूर से ही अपने घरों की छतों,अटारियों तथा सड़क पर महिला पुरुष बच्चे शिव बारात की भव्यता, मनोरम झांकियां नाच गान को देखने के प्रतिक्षारत लोग आतुर रहे। नगर में चारो ओर खुशी में झुमते लोग हर्षोल्लास का माहौल रहा। शिवजी इण्टर कालेज के प्रांगण में शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। हर हर महादेव बोल बम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान हो उठा। सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते नजर आए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय



No comments