Breaking News

Akhand Bharat

सीमेंटेड शेड में आग लगने से दो लोगों की घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट


 

रेवती (बलिया):भैसहा गांव के छोटेलाल के डेरा पर मंगलवार को दिन में अज्ञात कारणों से लगीं आग के चलते कांति सिंह व शहजादी बानो के  सीमेंटेड शेड में रखा घर गृहस्थी सामान जलकर नष्ट हो गया।

दोनों का सीमेंटेड शेड सटा हुआ है। लोगों के प्रयास के बावजूद चौकी, अनाज सहित घर गृहस्थी का अन्य सामान जल गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments