Breaking News

Akhand Bharat

11 मार्च को होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन


 



बलिया। शासन के निर्देर्शानुसार- जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया, राजकीय आई०टी०आई० बलिया, कौशल विकास मिशन बलिया के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11.03.2023 को सत्यवती चिल्ड्रेन स्कूल, चौकिया मोड, बेलथरारोड के सामने खाली स्थान, के प्रांगण में, में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा ना टेक्निकल क्षेत्र की जैसे सुजुकी मोटर प्रा०लि०, लाबा इण्टरनेशनल प्रा०लि० डिक्सन इण्डिया लि०, हैलडेक्स इण्डिया प्रा०लि०, मुंजल सोवा प्रा०लि० जय भारत मारूति लि० रेमसन्स इण्डस्ट्रीज लि0, कैपरो इंजीनियेरंग, मिन्डा इण्डस्ट्रीज लि0, एसिन आटोमोटीव प्रा०लि०, जीगा कारपोलस, लार्सन एण्ड टर्बो एल०एन०टी०, जी फोर एस सिक्योरिटी, रोहित हाइब्रीडस सीडस, क्रेडिट एक्सिर ग्रामीण, नवभारत फर्टिलाइजर्स, महामाया विकास गारमेंन्ट सहित लगभग 25 कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। इन कम्पनियो द्वारा लगभग 3500 पदो पर भर्ती किया जायेगा । इच्छुक वेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 है। तथा 8वी 10वी 12वी स्नातक आई0टी0आई0 डिप्लोमा पास हैं, अपना समस्त वायोडाटा के साथ रोजगार मेला में प्रतिभग कर सकते हैं। यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments