170 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व एक देशी तमंचा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
रेवती (बलिया):स्थानीय पुलिस द्वारा भाखर गांव में की गई औचक छापामारी के दौरान 170 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व एक देशी तमंचा,एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
होली त्योहार के मद्देनजर मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त मय फोर्स भाखर गांव में बांस की कोठी के समीप बिहार के सारण जिले के मझवलिया - मांझी गांव निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम मिथिलेश यादव बताया। इसके पास से 5 जरिकिन में अलग अलग रखा गया 90 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब तथा दूसरे उमेश यादव के पास से 4 जरिकिनों में रखा 80 लीटर कच्ची शराब व एक देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments