पियरौटा पुलिया के नीचे अर्ध बेहोशी की हालत में 22 वर्षीय युवती के मिलने से मची सनसनी
रेवती (बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव की पुलिया के नीचे रविवार की सुबह दस बजे अर्ध बेहोशी की हालत में 22 वर्षीय युवती के मिलने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौक़े पर पहुंच गए। ग्रामीणों से पुलिया के नीचे किसी अज्ञात युवती की डेड बाडी पड़ी होने कि सूचना मिलते ही मौके पर सीओ बैरिया मु. उस्मान, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स पहुंच गए। जांच व पूछताछ करने पर युवती उठ गई। पुलिस द्वारा उसे तत्काल सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया गया। दाहिने पैर में फैक्चर व गंभीर चोट के चलते उसे तत्काल बलिया ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
जांच व पूछताछ के बाद उप निरीक्षक ने बताया कि युवती का नाम झुम्मी कुमारी हैं जो बैरिया थाना क्षेत्र के शिवनटोला गांव की रहने वाली है। उसकी बड़ी बहन सुनीता देवी की कंचनपुर में ससुराल है। तीन दिन पूर्व वह अपने बहन के गांव कंचनपुर आई थी। कुछ पारिवारिक तनाव से ग्रस्त थी। शनिवार की शाम को घर से टहलने निकली थी। इसी बीच पियरौटा पुलिया के नीचे कूद गई। गंभीर चोट के चलते पूरी रात वहीं बेहोशी में पड़ी रही। परिजन उसे अपने स्तर से खोजबीन करते रहे। रविवार की सुबह युवती के पुलिया के नीचे पाये जाने की सूचना पुलिस को मिली।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments