Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आखिरकार 74 घंटे बाद रतसर विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत आपूर्ति हुई बहाल, 140 गांवों में खुशी का माहौल



 




रतसर (बलिया):यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। संघर्ष समिति के 72 घंटे के कार्य बहिष्कार आंदोलन का एलान था जिसे एक दिन पहले ही वापस ले लिया गया। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर बीते शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जब कि हड़ताल का एलान रात 10 बजे से होना था। बिजली कर्मियों ने बताया कि करमौता से रतसर के बीच 33 हजार केवी की लाइन में कहीं फाल्ट आ गया है। रविवार को ऊर्जा मंत्री एवं कर्मचारी नेताओं ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी सिकन्दरपुर पहुंच कर 33 हजार केवी का फाल्ट ठीक कर दिए और रविवार सायं 5 बजे से सभी फीडर पर निर्वाध रुप से बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई। आखिरकार 74 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने से विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े 140 गांवों में खुशी का माहौल है। इसके पूर्व बिजली कर्मचारियों पर प्रशासन द्वारा पूरी तरह से दबाव बनाया गया था।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments