Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु आरोग्य मेला में 292 पशुओं की हुई निःशुल्क चिकित्सा



 

रेवती (बलिया):स्थानीय विकास खंड के मानसी छपरा गांव में आयोजित 

पं. दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला / शिविर में 292 पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा, 1200 छोटे पशु भेड़, बकरी में दवा का वितरण तथा दो पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराया गया। 

मेला सह शिविर का उद्धाटन बतौर मुख्य अतिथि मुक्तेश्वर पासवान ग्राम प्रधान मानसिंह छपरा एवं विशेष अतिथि  भाजपा बेलहरी मण्डल अध्यक्ष अश्वनी ओझा द्वारा गौ पुजन कर किया गया। बताया कि ऐसे मेले से पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हो जाती हैं।

मेले में उपस्थित पशुपालकों को पशु चिकित्साधिकारी डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने अपने सभी दुधारू पशुओं का समय पर बीमा अवश्य कराने को कहा ।

उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाँसडीह डा. मनोज राव ने बताया कि शाहिवाल नस्ल कि देशी गायों के गुणों के देखते हुए सरकार इसको बढाने हेतु विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू कर रही हैं ।

पशु चिकित्साधिकारी डा अग्रेश यादव ने इस अवसर पर शिविर में आये पशुपालकों को के.सी.सी. पशु पालन हेतु लोन के बारे मे बताया । मेले मे डा. मनोज राव, फार्मासिस्ट अरविंद श्रीवास्तव , उदय पासवान, लालू पासवान सहित पशु चिकित्सालय रेवती व मूनछपरा के सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments