Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां आरओ प्लांट बना शोपीस,पानी के लिए भटक रहे मरीज






रतसर (बलिया):केन्द्र व प्रदेश की सरकार जनहित की तमाम योजनाएं चलाती है किंतु जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इन योजनाओं का लाभ आम जन को नही मिल पाता है। योजनाओं में हुई गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद उच्चाधिकारी भी मौन साध लेते है। इसी तरह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ठंडा और स्वच्छ पेयजल पीने के लिए दो वर्ष पूर्व लगा आरओ प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ व ठंडा पानी पीने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है। इसे लेकर मरीजों और उनके तीमारदारों में रोष है। सीएचसी पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए दूर दराज के गांवों से आते है। उन्हें स्वच्छ व साफ पानी की जरूरत हमेशा रहती है। आमजनों की  इसी समस्या को देखते हुए दो वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पंचायत ने आरओ प्लांट लगा तो दिया लेकिन अभी तक प्लांट चालू ही नही हो सका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी शिकायत बिजली विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारियों के यहां बार-बार करने के  बावजूद इसके लाखों रुपये खर्च कर लगाया गया आरओ प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। विवशता में मरीजों को दुकान पर जाकर पानी खरीदना पड़ता है। इस संबन्ध में अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि आरओ प्लांट को लेकर नगर पंचायत एवं बिजली विभाग के आफिस में दर्जनों शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments