Breaking News

Akhand Bharat

सुबह 5 बजे से 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से आक्रोश

 


रेवती (बलिया):चैत्र नवरात्र में सभी हिन्दू परिवारों में लोग सुबह उठकर मां दुर्गा की आराधना व पूजन करतें हैं। ऐसे में विद्युत विभाग के तुगलकी रोस्टर के चलते सुबह 5 बजे से 9 बजे तक नियमित प्रति दिन विद्युत आपूर्ति ठप हो जा रही है। जिससे लोगों को दैनिक कार्य करने में परेशानी झेलनी पड़ती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को स्नान आदि नित्य कर्म करानें में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में सोने के बाद भी अघोषित कटौती से लोग हलकान है। नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय ने विद्युत विभाग के सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए जनहित में उक्त रोस्टर को सुबह 5 से 9 बजे की जगह सुबह 7 से 10 बजे करने की मांग की हैं।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments