Breaking News

Akhand Bharat

दबिश के दौरान पुलिस ने किया छः क्विंटल लहन नष्ट


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापा मार कर 6 क्विंटल लहन नष्ट किया गया तथा अवैध शराब की तीन भट्ठियां नष्ट की गयी। होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध नाजायज कच्ची शराब की बरामदगी हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम भाखर के कौलेन पांडेय का टोला के बांस कोठी के खेतों खलिहानों व निर्जन स्थानों पर जमीन में गड़ा हुआ लगभग 4 क्विंटल लहन तथा तीन भट्ठियो को नष्ट किया गया। 

तत्पश्चात रेवती कस्बा के दुसाध टोली के आसपास के मैदानों व खलिहान की जमीन में गड़े लगभग 2 क्विंटल लहन को नष्ट किया गया। पुलिस कार्यवाही के दौरान धंधे में संलिप्त कारोबारी पुलिस की दबिश की भनक पाते ही इधर उधर भाग खड़े हुई।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments