Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छापेमार टीम की कार्यवाई, पांच नमूने लिये



बलिया । होली त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में अभियान के चौथे दिन तहसील बैरिया में खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाई की गयी। इस दौरान छापेमार टीम ने कार्यवही करते हुए पांच नमूने लिये।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के0 राय के नेतृत्व में छापेमार टीम ने दयाछपरा व बैरिया के बाजारों में शनिवार को छापेमारी की कार्यवाई की। टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिल्क केक, बेसन, रंगीन कचरी, नमकीन छेना की मिठाई के पांच नमूने लिये। 

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय श्री मिश्र ने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए छापेमार टीम गठित किया गया है जिनके द्वारा लगातार कार्यवाई जारी है। छापेमार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार, अनिल कुमार यादव, चन्द्रप्रकाश यादव व खाद्य सहायक दयाशंकर थे।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments