समस्याओं का गुणवत्ता पर करे निस्तारण: डीएम
बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने रसड़ा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने सभी की समस्याएं बारी-बारी से सुनी और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी के समक्ष सबसे अधिक भूमि विवाद के मामले आए जिसके संबंध में निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर मुआयना करके मामले का निस्तारण करें और दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुने।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के सामने राशन कार्ड,बिजली,पानी और सुरक्षा से संबंधित मामले आए। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर मामले का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लोगों की शिकायतें जरूर सुनी जाए और उसके निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए जिससे कि लोगों को भटकना न पड़े।
संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव, क्षेत्राधिकारी फहीम के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments