Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनएसएस शिविर में डीएस कालेज की छात्राओं ने "स्वच्छता जागरुकता रैली" निकाल किया सफाई



 



रतसर (बलिया):राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन दुलेश्वरी सुखदेव (डी.एस) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रतसर में आज स्वयं सेविकाओं ने प्रातः कालीन दिनचर्या के उपरांत "स्वच्छता जागरूकता रैली "  निकालकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने स्थानीय बिका भगत पोखरे एवं मंदिर का सफाई कार्य भी किया। स्वयं सेविकाओं द्वारा निकाली गई 'स्वच्छता जागरूकता रैली' महाविद्यालय प्रांगण से होते हुए चयनित मलिन बस्ती, ईदगाह, राजभर बस्ती गई और वहां डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को साफ- सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ०चंद्रमा सिंह, प्राचार्य, श्री किशुन महाविद्यालय, खेजूरी ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता को उत्तम स्वास्थ्य का पर्याय बताते हुए शिविरार्थियों से वाह्य स्वच्छता के साथ- साथ आंतरिक स्वच्छता अपनाने पर भी विशेष बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही हम कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने एवं आभार राहुल कुमार तिवारी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments