Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यातायात नियमो को पालन करने लिए बच्चो ने निकाली जागरूकता रैली



 

मनियर बलिया । सड़क पर आये दिन  हो रही दुर्घटनाऔ पर रोक थाम लगाने के लिए  व याता यात  के नियमो को पालन  के लिए प्रज्ञा पाब्लिक स्कुल घाटमपुर मनियर के स्कुली  बच्चो ने गुरूवार को जागरूकता रैली निकाली रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिह ने फीता काट व हरि झन्डी दिखाकर रवाना किया दो मिनट के सम्बोधन मे मुख्यअतिथी ने कहा कि अपना जान जोखिम में न डाले याता यात नियमो का पालन करे । रैली मनियर बस स्टैन्ड ,थाना मनियर, चान्दुपाकड़, वीआर सी  मनियर ,होते हुए पुनः स्कुल पर आकर समाप्त हो गयी ।रैली के दौरान बच्चो ने याता यात के नियमो को तख्तियो पर लिखे स्लोगन के माध्यम से जागरूकता फैला रहे थे । बच्चो का नारा था कि 1-दुर्घटना पर तभी लगेगा ताला ,जब पहनोगे सुरक्षा की माला 2-वाहन धीरे  चलाये अपना ,किमती जीवन बचाये अपना 3- याता यात नियमो को अपनाये, सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाये आदि नारे लगाये । रैली के दौरान बच्चो के साथ स्कुल के मुख्य अतिथी के अलावा  प्रबन्धक पराशरमुनी पाल ,प्रधानाचार्य अगस्तमुनी पाल ,चन्द्रमा मिश्रा ,सुमेर चौरसिया ,देवेन्दर वर्मा ,सोनु  आदि लोग रहे ।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments