प्राथमिक विद्यालय बलडीहा के शिक्षक कपिलदेव राम अब नही रहे
. जलालपुर |प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलडिहां के शिक्षक कपिलदेव राम अब नहीं रहे| उनका पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह निधन हो गया|वे पिछले कई दिनों लीवर की बीमारी से पीड़ित थे|कोपा निवासी 40 वर्षीय मृत शिक्षक अपने पीछे पत्नी को छोड़ ग ए हैं|उनके निधन पर प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षकों ने उनके आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी| उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में शिक्षक नेता डॉ राजेश यादव,शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ,परशुराम यादव. उमेश कुमार यादव. अम्बदत्त गुंजन अखिलेश्वर पांडेय, धीरज तिवारी विजय कुमार साह,सुरेश सिंह गांधी पांडेय, अविनाश तिवारी ,संजय पांडेय. संजय कुमार राय. मणीन्द्र कुमार पांडेय.उमेश कुमार सिंह उत्तम साह . रामजी तिवारी विद्यार्थी ,बसंत कुमार प्रसाद. सुरेंद्र राम, राजेश कुमार, प्रशांत कुमार पांडेय जितेन्द्र मिश्र. सहित दर्जनों अन्य शिक्षक भी शामिल है|
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments