Breaking News

Akhand Bharat

सप्तमी को मां को छप्पन भोग चढ़ाया गया



 

चितबड़ागांव, बलिया।  स्थानीय रेलवे स्टेशन चितबड़ागांव के सन्निकट मां सिद्धेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्रिय नवरात्र के सप्तमी  28 मार्च मंगलवार को मां को छप्पन भोग अर्पण किया गया। तत्पश्चात मां की भव्य आरती में हजारों से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तों अपने सहभागिता निभाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर के पुजारी श्री कृष्ण श्रीवास्तव के साथ प्रशासन ने भी प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाते हुए देर रात तक पुलिस भीड़ नियंत्रण करती रही।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि चैत्रीय नवरात्र में आस्था एवं विश्वास का केंद्र मां सिद्धेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर पर पूरे 9 दिन क्षेत्रीय एवं कस्बे के श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहता है। साथ-साथ नजदीकी जनपद के लोग भी  मां का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भारी संख्या में मंदिर पर आते हैं।


 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments