Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अखिल भारतीय श्री संघ के तत्वावधान में श्रीराम जन्म महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न




दुबहर । अखिल भारत वर्षीय श्री संघ के बैनर तले क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय के स्मारक में भगवान राम के प्रकट उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के कई गांव के हजारों लोग सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंडित जयगणेश चौबे जयकांताचार्य जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे भगवान के विभिन्न रूपों की आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकालकर की । जिसमे शामिल सैकड़ों वाहन जो नगवा से होकर जनेश्वर मिश्रा सेतु एप्रोच मार्ग होते हुए बंधुचक, टेकारी, जमुआ होते हुए बलिया भृगुमंदिर पहूंची । जहा से  पुनः एन एच 31होते हुए शहीद मंगल पांडे स्मारक में आकर समाप्त हुई । इसके बाद ठीक 12 बजे काशी के आए विद्वानों के वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को धूमधाम से मनाते हुए उनके विग्रह के पास जयकारों के बीच विभिन्न प्रकार के पुष्पों की वर्षा बड़ी देर तक वर्षा की गई । इस नजारे को देखकर वहां उपस्थित लोग आनंद से झूमने लगे और खड़े होकर भगवान श्री राम की आरती के साथ भए प्रगट कृपाला दीन दयाला गाने लगे। कार्यक्रम के दौरान भगवान राम के जन्मोत्सव की खुशी पर आयोजक समिति द्वारा अनेक महिलाओं में वस्त्र का वितरण भी किया गया । 

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंडित जय गणेश चौबे जयकांताचार्य ने कहा कि भगवान श्री राम श्रेष्ठ राजा थे , उन्होंने मर्यादा, करुणा, दया, सत्य, सदाचार और धर्म के मार्ग पर चलते हुए राज किया। इस कारण उन्हें आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है।

 इस मौके पर मुख्य रूप से अरुणेश पाठक विवेकानंद पांडे हरिशंकर पाठक बबुआ पाठक चंद्रप्रकाश पाठक भुनेश्वर पासवान ओमप्रकाश तिवारी चंद्रकुमार पाठक शिवजी पाठक विमल पाठक गणेशजी सिंह डॉ बृकेश पाठक विनोद गुप्ता अनिल पाठक गोविंद पाठक विजय शंकर तिवारी लालू पाठक जागेश्वर मितवा अशोक पांडे राजनारायण चौबे विवेक पाठक रमन पाठक चंद्रा पाठक राकेश यादव सुनील पाठक रामजी पासवान रमाशंकर तिवारी ब्रजेश पाठक  पालू पाठक  तारकेश्वर पाठक संतोष यादव चकी पाठक, भगवती शरण पाठक संजय राम के अलावा विद्वान पंडित श्रीप्रकाश मिश्र अजीत मिश्रा हर्षित मिश्रा दीपित मिश्र भरत पांडे सोनू मिश्र आदि रहे । अंत में कार्यक्रम के आयोजन पंडित जय गणेश चौबे जयकांताचार्य ने राम जन्मोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए उनके मंगल जीवन की कामना की ।


*इनसेट*

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारे का लिया आनंद*


दुबहर । नगवा के शहीद मंगल पांडे स्मारक में आयोजित राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में  शाम को चैता का आयोजन किया गया । जिसमें मशहूर लोकगीत गायक अशोक मिश्रा विजय पाठक काशी ठाकुर पप्पू पांडे आदि लोगों ने भगवान श्री राम के जन्म उत्सव की बधाई गीत गाकर लोगों को भक्ति के रस में गोता लगाने को मजबूर कर दिया । सभी कलाकारों को आयोजन समिति के कार्यकर्ता अरुणेश पाठक हरिशंकर पाठक अनिल पाठक बबुआ पाठक लालू पाठक आदि ने अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया । वहीं इसके बाद लोगों ने आयोजन समिति द्वारा प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम के भंडारे में बारी बारी से प्रसाद ग्रहण किया ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments