Breaking News

Akhand Bharat

जाने कहां राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ शिविर लगा

 



मनियर बलिया । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  गुरुवार को न्यू पीएचसी बड़ागांव में लगाई गई। शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सपना सोनी ने फीता काट कर किया। शिविर का उद्घाटन के बाद ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में ऐसा शिविर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगे। जिससे गांव के गरीब, मजदूर परिवार के स्वास्थ्य का परीक्षण व उपचार समय समय पर होता रहे।  शिविर में लगभग  103 मरीजों का उपचार व उचित सलाह दी गई। तथा 100 से अधिक मरीजों का काउंसलिंग किया गया। इस मौके पर डॉ राघवेन्द्र सिंह, डॉ अजय, डॉ संजय तिवारी, डॉ अजय सिंह, जय मंगल यादव, सुनील सिंह, सुरेन्द्र यादव रहे। शिविर की अध्यक्षता डॉ एसएस रावत व संचालन अशोक चौबे ने किया।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments