चौपाल में ग्रामीणों ने उठाया महत्वपूर्ण मुद्दा
*हल्दी। विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत परसिया स्थित परासर मुनि के आश्रम के पास पचांयत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी दिलीप गुप्ता के उपस्थिति में ग्राम चौपाल लगाकर जनसमस्याओं
को सुना गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी के सामने नाली, पेयजल, आवास, शौचालय का मुद्दा विशेष रूप से रहा।खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की सब समस्याओं को सुना, इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने जनता से सीधे रुबरु होकर ग्राम सभा के विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली। सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। और कुछ समस्या का मौके पर निस्तारण किया गया।इस दौरान एडीओ पंचायत बलिराम मौर्य, ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिंह , ग्राम पचांयत सचिव विजेन्द्र भारती, रोजगार सेवक,कृषि विभाग से दिनेश जी, सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश मिश्रा इसके अलावा आशा बहु, सफाइ कर्मी और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments