Breaking News

Akhand Bharat

दस साल से बदहाल सड़क को सीमेंट बनाने के लिए हुआ भूमिपूजन



 

हल्दी,बलिया। स्थानीय ग्राम सभा के बलिया - बैरिया मुख्यमार्ग से हल्दी पच्छिम टोला मस्जिद तक लगभग 1100मीटर जिसकी लागत 65लाख से सी सी रोड निर्माण विधायक निधि से  किया जा रहा है जिसका भूमिपूजन शुक्रवार के दिन 4बजे  प्रतिनिधि के रूप में आये परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने किया ।इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि  चुनाव के समय लोगो ने इस जर्जर मार्ग को दिखाते हुए कहा था कि ये मार्ग लगभग 10 वर्षो से खराब है लेकिन इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ।मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि चुनाव बाद जरुर बनेगा।जिसकी शुरुआत आज से हो रही है और भी गावो मे जो जो कार्य होना है समय रहते पुरा करना मंत्री जी प्राथमिकता है ।

इस मौके पर  पूर्व प्रधान हल्दी,कुंवर रणधीर सिंह (चिक्कू)  प्रधान भरसौंता मनीष सिंह,प्रधान परसिया नागेन्द्र सिंह,राजेन्द्र सिंह,प्रेमशंकर ओझा,मंटू सिंह,शंकर दादा,कुणाल सिंह,सन्तोष सिंह, क्षितेशवर यादव,ललन यादव,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments