Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

क्रांति दिवस पर मां भारती के अमर सपूत मंगल पांडेय को किया गया नमन




दुबहर । मंगल क्रांति दिवस के मौके पर बुधवार को मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित उनके स्मारक पर जाकर उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि आज ही के दिन 29 मार्च 1857 को शहीद मंगल पांडे ने अंग्रेजी सेना के अत्याचारों से कुपित होकर बगावत का बिगुल फूंक कर अनेक अंग्रेज अफसरों को मौत के घाट उतार दिया था । उनके बगावत के परिणाम स्वरूप भारतीयो में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत की चिंगारी फूट गई । जिसके परिणाम स्वरूप देश में जगह-जगह अंग्रेजी सरकार की मुखालफत होने लगी और भारतीयों ने अंग्रेजों को भारत से भगाने का बीड़ा उठा लिया ।जिसके परिणाम स्वरूप 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गया । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम चिंगारी शहीद मंगल पांडे ने अपने प्राणों की आहुति देकर जलाने का काम किया । ऐसे वीर रणबांकुरे शहीद मंगल पांडे हमारे ही धरती के लाल थे ये हमारे लिए गौरव की बात है । इस मौके पर मुख्य रुप से केके पाठक, अरुण कुमार विवेक सिंह ,गणेशजी सिंह ,राधा कृष्ण पाठक , रविंद्र पाल, विनोद पासवान ,पवन गुप्ता ,अरुणेश पाठक, हरिशंकर पाठक ,अनिल पाठक, डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, संजय जयसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments