Breaking News

Akhand Bharat

रतसर विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे लोग,दिया धरना



 



रतसर(बलिया):विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण नाराज लोगों का धैर्य टूट गया। शनिवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गए। लोग काफी गुस्से में थे। लोगों का कहना था कि प्रशासन के द्वारा हड़ताल के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न होने के दावे किए गए थे। लेकिन व्यवस्था गड़बड़ा गई है। हेल्पलाइन नम्बर पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। किसान फोर्स के नेता अखिलेश सिंह ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन वहां पर तैनात नोडल खण्ड विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि मजबूरी में हम लोगों को आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। पत्रक में बताया कि अविलम्ब विद्युत सेवा बहाल हो। नगर पंचायत में जर्जर तार एवं ट्रांसफार्मर का तकनीकी आधार पर मरम्मत किया जाए एवं नगर पंचायत में बी ग्रेड के अनुसार विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था किया जाए।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments