Breaking News

Akhand Bharat

पशु चिकित्सा शिविर में 165 बड़े व 1130 छोटे मवेशियों की चिकित्सा



 

रेवती (बलिया):विकास खंड रेवती के ग्राम विशौली हसनपुरा में शनिवार को आयोजित पशु शिविर में 165 बड़े व 1130 छोटे मवेशियों की चिकित्सा कर निःशुल्क दवा का वितरण के साथ दो मवेशियों का कृत्रिम गर्भाधान भी किया गया 

मेला सह शिविर का उद्घाटन व गोपूजन बतौर मुख्य अतिथि  पंकज दूबे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विसौली द्वारा किया गया।  उपस्थित पशुपालकों को इस  शिविर के महत्व के बारे मे बताया ।

पशु चिकित्साधिकारी  डा.ओमप्रकाश प्रजापति ने शिविर में पशुपालकों को पशु पोषण, टीकाकरण, रोग नियंत्रण,प्रजनन,सामान्य स्वास्थ्य देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

 पशु चिकित्साधिकारी डां अग्रेश सिंह यादव ने पशुओं के बिमारियों सेक्स शार्टेड सीमेन व के.सी.सी.पशुपालन ऋण के बारे में बताया। इस दौरान डा. लाल जी यादव, फार्मासिस्ट अरविंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments