आमने-सामने बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-खेजूरी मार्ग पर जिगनहरा नगर पंचायत मोड़ के समीप बुद्धवार की मध्य रात्रि तेज रफ्तार अनियंत्रित दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र के छतरपुर वार्ड निवासी 26 वर्षीय सुरेश राजभर पुत्र शिवनारायन बाइक से रकसा की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरे बाइक पर सवार नगर पंचायत के जिगनी (चंवरी) निवासी 24 वर्षीय बृजेश गौतम पुत्र रमाशंकर एवं 17 वर्षीय रागिनी पुत्री बंगाली राम रतसर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही जिगनहरा मोड़ के समीप पहुंचे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सुरेश राजभर एवं बृजेश गौतम बुरी तरह से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने इलाज के लिए निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान रात 3 बजे सुरेश राजभर पुत्र शिव नारायन की मौत हो गई जब कि बृजेश गौतम बुरी तरह घायल हो गया।जब कि दुसरे बाइक पर सवार 26 वर्षीय बबलू गौतम पुत्र बंगाली राम बुरी तरह से घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं बाइक पर सवार इलाज के लिए रतसर जा रही 17 वर्षीय रागिनी को मामुली चोटें आयी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। परिजनों को पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर दुर्घटना के बाद परिजनों के रोने-बिलखने से स्थानीय नगर पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments