Breaking News

Akhand Bharat

रत्तिछपरा के पासवान बस्ती में लगीं आग से एक दर्जन रिहायशी झोपडिया सहित दो गांवों के 100 लोगों के चार सौ बीघा गेहूं के खेत जलकर नष्ट




 

रेवती (बलिया):टीएस बंधा के तटवर्ती रत्तिछपरा के पासवान बस्ती में लगी आग से पांच लोगों के रिहायशी झोपडिया सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। यहा लगी आग की चिंगारी से बंधे के उत्तर साईड सरयू नदी के किनारे स्थित रत्तिछपरा से नवकागांव तक दो कि मी की लंबाई में लगभग सौ किसानों के चार सौ बीघा में लगे गेहूं की फसलें व बोझ जलकर खाक हो गया। बबलू यादव निवासी देवरिया जिले का गेहूं काटने का एक हर्वेस्टर मशीन भी जल गया। 

नवकागांव के शोभन पासवान के घर से बुधवार को साढ़े बारह बजे दिन में अज्ञात कारणों से लगीं आग से शोभन, परमेश्वर, मुन्ना, चुन्नू, अखिलेश पासवान के एक दर्जन रिहायशी झोपड़ीया व घर गृहस्थी का सामान जल गया। तेज पछुआ हवा के चलते आग की लपटें रत्तिछपरा से नवकागांव तक फैल गई। गांव वालों फायर ब्रिगेड, पुलिस कर्मियों के प्रयास के बावजूद रत्तिछपरा के परमात्मा, छोटेलाल, भूवर, विश्वनाथ, राजगीर, राजेश, इन्द्र देव तथा नवकागांव के चंद्रावती देवी, गणेश पांडेय, दिनेश पांडेय, गायत्री देवी, शिवानंद, श्रीकांत,मदन त्रिपाठी, उपेंद्र तिवारी,राम प्रवेश, आनंद पांडेय आदि लगभग 100 किसानों के चार सौ बीघा गेहूं के खेत व बोझ जलकर नष्ट हो गया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments