Breaking News

Akhand Bharat

बीडीओ की पहल पर प्रधान ने गोआश्रय को दिए एक ट्राली भूसा



रेवती (बलिया):विकास खंड रेवती अंतर्गत कुशहर ग्राम सभा स्थित गो आश्रम में इस समय लगभग तीन दर्जन मवेशियों को रखा गया है। बीडीओ शकील अंसारी की पहल पर गायघाट के प्रधान आशुतोष सिंह लालू द्वारा गुरुवार को एक ट्राली भूसा गौशाला को दिया गया। इस दौरान बीडीओ अंसारी सहित एपीओ अमित सिंह, प्रधान हृदया वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेश राम आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments