Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूरी अकीदत के साथ अदा करायी गयी ईदु उल फितर की नमाज,मुल्क और अमन की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं


 



रतसर (बलिया):स्थानीय नगर पंचायत सहित क्षेत्र में शनिवार को ईद उल फितर की नमाज पूरी अकीदत के साथ ईदगाह के अलावा मस्जिदों में अदा कराई गई। नमाजियों ने इस अवसर पर मुल्क और अमन की खुशहाली के लिए खुदा से दुआएं मांगीं। इसी क्रम में स्थानीय नगर पंचायत स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे मुफ्ती सलीमुद्दीन ने नमाज अदा कराई। उन्होंने तमाम नमाजियों को एवं देशवासियों को ईद की मुबारकबाद पेश की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ईद की खुशियों का वास्तिवक हकदार रोजेदार हैं। जो महीने भर रोजा रखकर अल्लाह के महबूब बन जाते हैं। उन्हें गुनाहों से निजात हासिल होती है। क्षेत्र के धनौती धूरा,हथौड़ी, धनौती सलेम,नूरपुर, जनऊपुर,मसहां,अरईपुर आदि गांवों में कोविड - 19 का पालन करते हुए मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज अदा की गर्ई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज स्थलों पर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध था। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते नजर आए।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments